Bigg Boss 13 Ep 38 Sneak Peek | 21 Nov 2019: BB की चेतावनी के बावजूद हिंसा पर उतरे Sidharth और Asim

2021-02-22 1

Bigg Boss 13 Episode 38 Sneak Peek | 21 Nov 2019: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और असीम रियाज़ (Asim Riaz) के बीच कप्तानी टास्क के दौरान शुरू हुई दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रोज़ाना दोनों की लड़ाई देखने मिल रही है. आज के एपिसोड में बिग बॉस की चेतावनी के बावजूद सिद्धार्थ और असीम हिंसा करते नज़र आएंगे.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.